उत्तरकाशी : कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने 550.5 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस चरस की बाजार कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मामला दर्ज किया है। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में बीती रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुटेटी देवी बैरियर के पास लम्बगांव रोड से 34 वर्षीय महिपाल पुत्र विजपाल निवासी ग्राम किशनपुर, मानपुर को 550.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उसे गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। टीम में चौकी प्रभारी बाजार दीपशिखा, ललिता प्रसाद, गिरीश भट्ट, रुचि आदि थे। (एजेंसी)