उत्तरकाशी()। पुरोला पुलिस ने 930 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने चरस की बाजार कीमत करीब 1.8 लाख रुपये आंकी है। पुरोला पुलिस की टीम ने रविवार शाम को चरस के साथ एक और तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 930 ग्राम चरस बरामद हुई। टीम ने थानाध्यक्ष पुरोला दीपक सिंह रावत के नेतृत्व में नौगांव-विकासनगर मार्ग, बिल्ला खड्ड के पास से 22 वर्षीय आर्यन पुत्र बलदेव सिंह रावत, मोरी उत्तरकाशी अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि युवक चरस को मोरी क्षेत्र से लाकर देहरादून ले जाने की फिराक में था। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम में एसआइ राजेश कुमार, विक्रम तोमर, राजेंद्र कुमार आदि थे। इधर, एसपी कमलेश उपाध्याय ने पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये का नकद पारितोषिक दिया। एसपी ने कहा कि अवैध नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में फल-फूलने नहीं दिया जायेगा, युवा पीढ़ी को नशे के जंजाल में धकेलकर तबाह करने वाले नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जायेगा।