अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सतपुली पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सतपुली थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान नयार पुल सतपुली के समीप मनीष नामक व्यक्ति पुलिस को संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। बताया कि मनीष के हाथ में पकड़े थैले की तलाशी लेने पर 54 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हो गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।