रुद्रप्रयाग। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की। जनपद पुलिस स्तर से अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र के चौकी बसुकेदार पुलिस ने अंकित सिंह, निवासी ग्राम पाटियूं, बड़ेथ, थाना अगस्त्यमुनि को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना अगस्तमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।