कोटद्वार में मोटर साइकिल के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की गई दो अन्य मोटर साइकिलों को बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विगत 1 सितंबर को महफूज आलम पुत्र स्व0 महमूद आलम निवासी लकड़ीपड़ाव ने तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि 22 अगस्त 2021 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मोटर साईकिल उनके घर से चोरी कर ली है। तहरीर के आधारपर आईपीसी की धारा 379, 411 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर गत शनिवार देर सांय सुखरौ नदी के पास से एक व्यक्ति को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शाहिद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी अललीपुर सुल्तानपुर, थाना गजरौला, अमरोहा (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी पठानपुरा थाना मण्डवार जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से दो अन्य मोटर साइकिलें भी बरामद की है। जिनको अभियुक्त द्वारा नजीबाबाद जिला बिजनौर से चोरी करना बताया गया। जिस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक रफत अली, सुनील पंवार, अजय भट्ट, विकसित पंवार, कांस्टेबल आबिल अली, सहसपाल, अमरजीत शामिल थे।