सात पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दुगड्डा पुलिस ने सात पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक जिस वाहन से शराब की तस्करी कर रहा था उसे भी सीज कर दिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली ने बताया कि शनिवार सुबह दुगड्डा पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें चैक पोस्ट के समीप एक संदिग्ध वाहन घूमता हुआ दिखाई दिया। बताया कि जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से अवैध शराब बरामद हो गई। आरोपी की पहचान कोटद्वार गाड़ीघाट निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।