स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पुलिस ने चार ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओमराज चौहान ने बताया कि रविवार शाम तलाशी के दौरान उन्हें त्यागी रोड पर निर्माणाधीन रेलवे पुल के समीप एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। बताया कि जब युवक की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से स्मैक बरामद हो गई। आरोपी युवक की पहचान ग्राम सुमाडी, भडदार पोस्टऑफिस तिलवाड़ा तहसील रूद्रप्रयाग निवासी मनीष नौटियाल के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।