श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर पुलिस ने जनासू-खन्दूखाल रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान अभिषेक, जितेन्द्र प्रसाद निवासी उफल्डा को 3.14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली श्रीनगर प्रभारी जयपाल नेगी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी लेते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बताया कि बरामद स्मैक की कीमत 95 हजार रुपये है। (एजेंसी)