पिथौरागढ़()। गंगोलीहाट-दशाईथल मोटर मार्ग में आबकारी विभाग ने एक कार से अंग्रेजी शराब पकड़ी। आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार तड़के तीन बजकर 20 मिनट में क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कार यूके 05टीए 1442 की टीम ने तलाशी लीद्ध 26 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। विभाग ने कार में सवार बना निवासी हेम चंद्र पंत के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। टीम में प्रभारी आबकारी निरीक्षक एनएस मर्तोलिया, धर्मेंद्र सिंह चौहान, भुवन चंद्र चौसाली, पुष्कर सिंह, जौनी कुमार शामिल रहे।