500 ग्राम चरस के साथ एक पकड़ा

Spread the love

नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने थाना नरेंद्रनगर की पुलिस चौकी जाजल के तहत 500 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने नशे के खिलाफ निरंतर हो रही कार्रवाई को लेकर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस साल अब तक एनडीपीएस ऐक्ट के 27 मामले और आबकारी अधिनियम के तहत 99 मामले दर्ज कर नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई की गई। बताया कि सीएम धामी के नशामुक्त उत्तराखंड की धारणा के तहत लगातार टिहरी पुलिस कार्रवाई कर रही है। बताया कि विगत दिवस शाम को चौकी जाजल में चेकिंग अभियान के दौरान घनसाली की ओर से आ रही बस की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध की तलाशी ली गई तो उसके पास 500 ग्राम चरस (अनुमानित लागत 50 हजार) पकड़ी गई। पुलिस ने आरोपी बालक नाथ पुत्र मन्नु नाथ, मूल निवासी जनपद अयोध्या यूपी और हाल निवासी साधूबेला भूपतवाला हरिद्वार के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जिसे न्यायलय में भेजने की तैयारी की जा रही है। एसएसपी भुल्लर ने बताया कि पकड़ा गया यह आरोपी पहले भी नशे के कारोबार में जेल जा चुका है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्वयं भी नशे का आदि है और हरिद्वार में जाकर बाबाओं को भी चरस बेचने का काम करता है। एसएसपी ने कहा की पुलिस नशे के लेकर खासी संवेदनशील है। आगामी दिसंबर माह में नशे के खिलाफ वृहत अभियान चलाया जाएगा। धरपकड़ के साथ ही आरोपियों के कनेक्शनों को पता लगाकर नेटवर्क तोड़ने का काम किया जाएगा। बताया कि इस वर्ष टिहरी पुलिस ने एनडीपीएस के 27 मामले दर्ज कर साढ़े पंद्रह लाख की चरस और लगभग ढाई लाख की ड्रग्स पकड़कर 36 आरोपियों को जेल भेजा है। जबकि आबकारी के 99 मामले दर्ज किए गये हैं। बताया कि नशे को लेकर आम लोग भी पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *