जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण मेें रोवर रेंजर्स सेल द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्राचार्य ने कहा कि शिविरों से अनुशासन, समाजसेवा, भाईचारे के साथ सृजनात्मक ऊर्जा मिलती है। कहा कि इन शिविरों से अर्जित ज्ञान को समाज कल्याण में लगाना होगा। कहा कि रोवर्स रेंजर्स शिविर में विभिन्न विद्याओं के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण के लिए श्रेष्ठ नागरिक तैयार किए जाते हैं। इस मौके पर रोवर रेंजर्स के प्रभारी डॉ. विक्रम रौतेला ने रोवर के संबंध में छात्रो को विस्तृत जानकारी दी। रेंजर्स की प्रभारी डॉ. जया कृष्णा ने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर डॉ. प्रमिला चौहान, धर्म सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।