26 अक्तूबर को होगा एक दिवसीय उपवास
रुद्रप्रयाग। भरदार क्षेत्र के विभिन्न मोटरमार्ग के साथ ही यहां की कई समस्याओं को लेकर 26 अक्टूबर को उक्रांद नेता मोहित डिमरी मठियाणाखाल में एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे। ताकि क्षेत्र की समस्याओं पर जरूरी कार्रवाई हो सके। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
उक्रांद के युवा नेता मोहित डिमरी ने बताया कि भरदार क्षेत्र के अंथोली-जाखाल-सिलगावं एवं सकलाना मोटरमार्ग का डामरीकरण न होने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर शीघ्र डामारीकरण का कार्य शुरू किया जाए। इसके अलावा सिलगांव-मठियाना-सौंदा मोटरमार्ग का निर्माण करने, सकलाना-लौंगा मोटरमार्ग का निर्माण करने, तलपंदेरा-क्वीला मोटरमार्ग का डामरीकरण करने, क्वीला-मठियाना मोटरमार्ग का निर्माण करने, सेमा-लाड़ियासू-बिरानगांव-जाखाल मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू की मांग है। भरदार पेयजल योजना फेज-दो का निर्माण कार्य शुरू करने, तिलवाड़ा-सौराखाल-चौंडा-सिराई मोटरमार्ग को हटमिक्स किए जाने, रतनपुर-जवाड़ी-चौरास मोटरमार्ग का चौड़ीकरण कर बाईपास में कंनवर्ट करने, सुमाड़ी में उप तहसील की स्थापना करने, सुमाड़ी में प्रस्तावित नवोदय विद्यालय की स्थापना करने, कांडा, टुनेटा एवं जाखाल पटवारी क्षेत्र को रुद्रप्रयाग तहसील में शामिल करने, रतनपुर में प्रस्तावित वैटनरी कलेज की स्थापना की जाने, जाखाल व चौरियां में एलोपैथिक चिकित्सालय की स्थापना करने, कालापहाड़-ख्वीडा-थापला-दरमोला मोटरमार्ग का निर्माण करने, मठियाणा देवी मंदिर में आयोजित मेले को राज्य मेला घोषित किए जाने की मांग शामिल है। बताया कि उक्त मांगों को लेकर वह 26 अक्टूबर को उक्रांद कार्यकर्ताओं के साथ मठियाणाखाल देवी प्रांगण में उपवास पर बैठेगे। ताकि क्षेत्रीय जनता की समस्याएं हल हो सके।