मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया
उत्तरकाशी। उत्तरांचल फैडरेशन अफ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन जनपद उत्तरकाशी से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर लदाड़ी विकास भवन में एक दिवसीय धरना दिया। साथ ही डीएम के माध्यम से शासन को भी उचित कार्रवाई के लिए ज्ञापन प्रेषित किया। फैडरेशन कर्मचारियों ने लदाड़ी में धरना देते हुए कहा वे लंबे समय से अपनी 21 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन शासन प्रशासन की ओर से उनकी उपेक्षा की जा रही है। अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि वे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर पदोन्नति हेतु पात्रता अवधि 25 वर्ष के स्थान पर 22 वर्ष करने तथा पदोन्नति में पात्रता हेतु शिथिलीकरण की सुविधा फिर से निरंतर बहाल करने की मांग सहित विभिन्न मांगों पर कार्यवाही की मांग करते आ रहे हैं। पहले भी उनकी मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन आज तक शासनादेश जारी नहीं हुआ। जिसके चलते अधिकारी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। पिछले लंबे समय से कर्मचारी चरणबद्घ आंदोलन कर मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। इसी क्रम में यह एक दिवसीय धरना कार्यक्रम भी किया गया। धरने पर अध्यक्ष अजय सिंह रावत, जय प्रकाश गौड़, शंभू प्रसाद भट्ट, रेवती, मोहित चौधरी, प्रभात सिंह, हरदेव रावत आदि थे।