काशीपुर। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर दो वार्डों में गैरहाजिर 14 पर्यावरण मित्रों का एक दिन का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है। जबकि एक स्थायी कर्मचारी के स्थान पर उसका भाई काम करता मिला। जिसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। बीते सोमवार को मुख्य नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ड़ अमरजीत सिंह साहनी ने वार्ड नंबर 32 और 36 में द्वितीय पाली की ड्यूटी का जायजा लिया था। इस दौरान पर्यावरण पर्यवेक्षण रामकुमार ने उन्हें जानकारी दी थी कि वार्डों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थायी, मोहल्ला स्वच्छता समिति, आउटसोर्स से करीब 20 कर्मचारी ड्यूटी पर लगे हैं। जबकि चार कर्मचारी ही कार्यरत मिले। वहीं, स्वच्छता समिति के दो, आउट सोर्स के एक, स्थायी 12 कर्मचारी अनुपस्थित थे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर मुख्य नगर आयुक्त कार्यालय में सौंप दी। इधर, सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी ने बताया कि 24 अप्रैल को 14 पर्यावरण मित्रों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि एक स्थायी कर्मचारी के स्थान पर उनके भाई से कार्य लिया जा रहा है। जिसे हटा दिया गया। जबकि एक सुपरवाइजर मौके पर पहुंच गये थे।