चौरास परिसर में हुई एक दिवसीय षक प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यशाला
प्रशिक्षण से काश्तकार अपनी आजीविका में वृद्घि करेगे- प्रो़ भट्ट
श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल के चौरास परिसर में एक दिवसीय षक प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विवि के उद्यानिकी, षि एवं संबद्घ विज्ञान संकाय, खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तराखंड की एचएमईएच परियोजना के तहत षकों को प्रशिक्षण देने के साथ बीज वितरण किये गये। विवि की कुलपति प्रो़ अन्नपूर्णा नौटियाल के दिशा निर्देशन में अयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रति कुलपति प्रो़आरसी भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्यानिकी विभाग बागवानी के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को बागवानी की नवीनतम विधियों का समय – समय पर प्रशिक्षण देगा जिससे काश्तकार अपनी आजीविका में वृद्घि कर पाएंगे । शोध विकास प्रकोष्ठ के संयोजक, प्रोफेसर एमसी नौटियाल ने उद्यान विभाग द्वारा काश्तकारों के हित में चलाए जा रहे प्रसार कार्यों की प्रशंसा करते हुए राज्य के समग्र षि विकास के लिए एकजुटता के साथ काम करने के पर जोर दिया। संकायाध्यक्ष, प्रोफेसर जेएस चौहान ने अवगत कराया कि षि एवं संबद्घ संकाय के सभी शिक्षक एवं वैज्ञानिक देश एवं प्रदेश में षि की खुशबू फैलाने और सबसे महत्वपूर्ण रूप से षक समुदाय को मजबूत बनाने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उद्यानिकी एचओडी ड डीके राणा ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों को विभाग की गतिविधियों से अवगत कराते हुए भविष्य में शैक्षणिक, शोध एवं प्रसार गतिविधियों का समन्वय बनाए रखने का आश्वासन दिया। कार्यशाला संयोजक ड़ तेजपाल सिंह बिष्ट द्वारा काश्तकारों को उद्यान विभाग के शोध प्रक्षेत्र में वैज्ञानिक बागवानी तकनीकियों एवं विभिन्न नवीनतम विधियों का प्रदर्शन दिखाया गया, साथ ही साथ उन्हें बागवानी केंद्रीत एकीत षि प्रणाली अपनाने का सुझाव दिया ताकी प्रत्येक काश्तकार प्रशिक्षण से प्राप्त अपने खेत में अपना सके। इस मौके पर प्रो़ एके नेगी, प्रो़आरएस नेगी, प्रो़डीएस चौहान, ड बीपी चमोला, ड़ मुनीष कुमार, ड़क केएन शाह, ड़ विवेक, ड़ तनुजा, सन्त कुमार सहित कार्यशाला में कीर्तिनगर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों की 60 से अधिक ग्रामीण महिला काश्तकारों ने प्रतिभाग किया ।