बाजपुर में दो सड़क हादसों में एक की मौत, 5 घायल

Spread the love

काशीपुर। अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए। वहीं उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पहली घटना गांव पोपपुरी में हुई। यहां बीते मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे 32 वर्षीय शंकर सिंह पुत्र जीत सिंह खाना खाने के बाद घर के बाहर सड़क किनारे टहल रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार बाइक सवार ने शंकर सिंह को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में शंकर गंभीर रूप घायल हो गए। वहां मौजूद परिजनों ने शंकर को आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक के परिजनों ने बरहैनी चौकी में तहरीर देकर बाइक सवार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दूसरा हादसा बुधवार को हुआ। यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसमें दो महिलाओं समेत 5 लोग गंभीर रूप घायल हो गए। गांव भैंसिया फॉर्म निवासी 65 वर्षीय तरसेम सिंह, 49 वर्षीय हरविंदर कौर, 55 वर्षीय जसविंदर सिंह, 60 वर्षीय बलजीत कौर तथा 40 वर्षीय हरविंदर सिंह कार से कालागढ़ से घर आ रहे थे। गांव विक्रमपुर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने घायलों को कार से निकाला और बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। वहीं चिकित्सक डॉक्टर तैयब ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *