रुड़की(। इस्माइलपुर निवासी 35 वर्षीय ग्रामीण की मंगलवार देर शाम दो बाइको की भिड़ंत में मौके पर ही मौत ही गई। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सुधीर मंगलवार देर शाम अपनी बाइक से पास के ही गांव कंकरखाता में किसी काम से गया था। वापस लौटते समय भक्तनपुर गांव के पास सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। इसके चलते युवक सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक सड़क के किनारे पड़े रहने के बाद किसी ने उसे देखकर भक्तपुर गांव में पहुंचकर लोगों को इसकी सूचना दी।