नेपाल में वाहन दुर्घटनाग्रस्त में एक की मौत, दो घायल
पिथौरागढ़। नेपाल के बैतड़ी में शुक्रवार को मिनी ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक दीपक गिरी ने बताया कि पूर्वाह्न मिनी ट्रक संख्या 01-001 के 0734 दोगड़ाकेदार ग्रामीण नगर पालिका-2 के सिल्लेगड़ा-कटौजपानी कच्ची सड़क में कफलकोट के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे सुरनाया ग्रामीण नगर पालिका-6 निवासी 30 वर्षीय जगदीश अवस्थी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक मुलखटाली निवासी अमर अवस्थी व कंचनपुर के शुक्लाफांटा नगर पालिका-4 के राजेंद्र राणा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए डंडेलधुरा अस्पताल ले जाया गया।