कलम जख्मों पर रखनी पड़ती है, विजय वर्मा और फातिमा की गुस्ताख इश्क का ट्रेलर रिलीज; शायरी ने लगाए चार चांद

Spread the love

फिल्म गुस्ताख इश्क का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा लीड रोल में हैं। वहीं, नसीरुद्दीन शाह भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं। यह रोमांटिक फिल्म है। ट्रेलर में विजय वर्मा का शायराना अंदाज नजर आया है। पूरे ट्रेलर में खूबसूरत शायरी सुनने को मिलती हैं, जो फिल्म की थीम से मेल खाती हैं।
इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। कहानी पुरानी दिल्ली में सेट है। नसीरुद्दीन शाह एक नामी शायर के किरदार में नजर आए हैं। फातिमा सना शेख उनकी बेटी के रोल में हैं। विजय वर्मा शायरी सीखने नसीरुद्दीन के पास आते हैं। उनकी शागिर्दी में शायरी सीखते-सीखते उनकी बेटी के साथ करीबी बढ़ती हैं।
उस्ताद की बेटी (फातिमा) से विजय को प्यार होता है और दिल का मामला दोनों तरफ से शुरू हो जाता है। मगर, फिर आता है एक ट्विस्ट। नसीरुद्दीन शाह कहते हैं, यह जो जमीर है न, कांपता जरूर है। कभी गुनाह से पहले और कभी गुनाह के बाद। पूरे ट्रेलर में शायरी सुनने को मिली हैं। फिल्म के गीत गुलजार ने लिखे हैं।
मनीष मल्होत्रा अपने प्रोडक्शन हाउस स्टेज 5 के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का संगीत काफी दिलचस्प होने वाला है। गाने जहां गुलजार के होंगे तो संगीत विशाल भारद्वाज का होगा। फिल्म के निर्देशन की कमान विभा पुरी ने संभाली है। इस फिल्म का नाम पहले ऊल जलूल इश्क रखा गया था। बाद में नाम बदलकर गुस्ताख इश्क कर दिया गया। यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का ट्रेलर देख दर्शकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, बहुत दिनों बाद कोई ट्रेलर देखकर लगा कि अच्छी मूवी आ रही है। कुछ यूजर्स फातिमा और विजय के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *