बांध टप से आवागमन एक घंटा और बढ़ेरू विधायक उपाध्याय
नई टिहरी। विधायक ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की घोषणा के अनुरुप टिहरी बांध टप से वाहनों के आवागमन की अवधि एक घंटा बढ़ाये जाने को लेकर डीएम की बात कही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को बांध टप से 24 घंटे आवागमन हेतु वह टीएचडीसी और सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
बीते 28 दिसंबर को टिहरी आये केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बांध टप से वाहनों की आवागमन की अवधि एक घंटा (सांय सात बजे तक) बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक बांध टप से एक घंटा अतिरिक्त वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं मिल पाई है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की घोषणा के अनुरुप टिहरी बांध से आवागमन की अवधि एक घंटा जल्द बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने डीएम से मामले में जल्द उचित कार्यवाही करने को कहा है। विधायक ने बताया कि उन्होंने डीएम को पत्र भेजकर जल्द टीएचडीसी और सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाने को कहा है।
उन्होंने बताया बैठक में उक्त अधिकारियों से स्थानीय लोगों को पहचान पत्र दिखाकर 24 घंटे बांध टप से आवागमन हेतु बातचीत की जाऐगी। बताया शादी समारोह के साथ आवश्यक कार्यों से आवागमन करने वालों को अक्सर देर रात हो जाती है,लिहाजा उन्हें बांध टप से 24 घंटे आवागमन करने की अनुमित मिलनी चाहिए।