वाहन दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
उत्तरकाशी । चिन्यालीसौड़ -स्यांसू मोटर मार्ग पर शनिवार दोपहर को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चालक समेत दो लोग सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया है।
तहसीलदार चिन्यालीसौड़ से मिली जानकारी के अनुसार शानिवार को भल्डगांव निवासी खुशीराम नैटियाल पुत्र विशम्बर दत उम्र 36 वर्ष और नैतिक पुत्र प्रकाश नौटियाल उम्र 13 वर्ष निवाशी भल्डगांव, तहसील चिन्यालीसौड़ बाजार से अपना कामकाज निपटाने के बाद वापास घर भल्डगांव जा रहे थे। इसी दौरान उडारीगाड के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में खुशीराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नैतिक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल नैतिक को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए 108 की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले आए। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।