नई दिल्ली, मुंबई से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में अभद्रता का एक मामला सामने आया है. दरअसल विमान में एक यात्री को अचानक घबराहट हुई. एयरहोस्टेस उसे शांत कराने की कोशिश करते हुए उसे दूसरी जगह ले जाने लगी. तभी एक सह यात्री ने उसे थप्पड़ मार दिया.
रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को मुंबई से कोलकाता जाने वाली इंडियो एयरलाइंस की उड़ान में एक यात्री अचानक घबराहट हुई. तभी एयर होस्टेस ने उसकी मदद की. इस दौरान विमान में बैठे एक साथी यात्री ने उसे थप्पड़ मार दिया.
रिपोर्ट के अनुसार यह घटना उड़ान संख्या 6ई138 में घटी और विमान उतरने के बाद अपराधी को कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि एयरलाइन ने आरोपी को भी उपद्रवी घोषित कर दिया. विस्तृत विवरण दिए बिना, इंडिगो ने कहा कि उसे अपनी एक उड़ान में हुई मारपीट की घटना की जानकारी है.
एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हमारे चालक दल ने स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार काम किया. संबंधित व्यक्ति की पहचान उपद्रवी के रूप में की गई और आगमन पर उसे सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया. प्रोटोकॉल के अनुसार सभी उपयुक्त नियामक एजेंसियों को विधिवत सूचित कर दिया गया है.
यात्री द्वारा साथी यात्री को थप्पड़ मारने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है. इंडिगो ने यह भी कहा कि इस तरह का अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है. यात्रियों तथा चालक दल की सुरक्षा और सम्मान से समझौता करने वाली किसी भी कार्रवाई की कड़ी निंदा की जाती है.
सोशल मीडिया पर साझा की गई घटना की वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि अपनी सीट पर बैठे एक यात्री ने अचानक घबराए हुए यात्री को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद वह रोने लगा और उसे मौके से दूर ले जाया गया. इसके अलावा, केबिन क्रू का एक सदस्य सीट पर बैठे यात्री से यह कहता सुनाई देता है कि ऐसा मत करो, जबकि एक अन्य यात्री यह पूछता सुनाई देता है कि उसने थप्पड़ क्यों मारा और उसे किसी को भी मारने का कोई अधिकार नहीं है.
एक यात्री यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि जिस व्यक्ति को थप्पड़ लगी थी, उसे पैनिक अटैक आया. यह तुरंत पता नहीं चल सका कि यह घटना विमान के उड़ान भरने की तैयारी के दौरान हुई या हवा में ही. विमान में सवार लोगों की संख्या के बारे में भी तुरंत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई.