25 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। धौलछीना पुलिस ने एक व्यक्ति को 25 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तस्करी में लिप्त वाहन को सीज कर दिया है। दरअसल, अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में जनपद पुलिस का नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों को पकड़ने का अभियान जारी है। धौलछीना पुलिस ने शनिवार रात एक वाहन में 25 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जमराडी काफलीगैर मार्ग में लंबे समय से शराब की तस्करी की जा रही है। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस ने काफलीगैर से जमराडी की तरफ आ रहे वैगनआर संख्या यूके-01ए-9557 को रोककर चेक किया, वाहन से 25 पेटी गुलाब देसी शराब बरामद हुई। यह शराब काफलीगैर से जमरानी बैंड की तरफ लाई जा रही थी। मौके पर आरोपी वाहन चालक जीवन सिंह रौतेला पुत्र ईश्वरी सिंह रौतेला निवासी काफलीगैर, थाना झिरौली बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम आगे भी जारी रहेगी शराब और चरस के तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र नेगी, कांस्टेबल कुंदन लाल शामिल रहे।