3.79 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्रीनगर पुलिस ने 3.79 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी बाजार कीमत 65 हजार रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम ने गत रविवार देर सांय दौराने चैकिंग व गस्त, एनआईटी ग्राउंड श्रीनगर के पास से नशा तस्कर अनुराग भाकुनी पुत्र अरविंद भाकुनी निवासी न्यू डांग, थाना श्रीनगर को 3.79 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम मेें उपनिरीक्षक अजय कुमार, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, शशि कांत, उत्तम सिंह, आरक्षी आशीष बिष्ट, हरीश, कमल रावत आदि शामिल थे।