कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
रुद्रपुर। कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। बीती रात पुलिस ने दबिश देकर 30 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर धरम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी ग्राम रामचन्दपुर गूलरभोज को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ एएनके इंटर कलेज तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज दिया है। चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में कांस्टेबल दीपक जोशी, लक्ष्मण कुमार आदि रहे।