कोसी नदी खनन क्षेत्र में ढांग गिरने से एक व्यक्ति की मौत
काशीपुर। सुल्तानपुर पट्टी के कोसी नदी में सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे खनन कर रहे बेटे को खाना देने गए एक व्यक्ति के ऊपर ढांग गिर गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने घायल को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां से उनको मुरादाबाद भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर पट्टी की कोसी नदी के बख्शी घाट पर खनन किया जा रहा था। सुल्तानपुर पट्टी निवासी 45 वर्षीय नजीर हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन का बेटा उबैश कोसी नदी के बख्शी घाट में खनन का कार्य कर रहा था। बीते सोमवार को नजीर अपने बेटे को दोपहर का खाना देने के लिए घाट पर गये थे। धूप अधिक होने के कारण अपराह्न करीब तीन बजे वह घाट पर ही ढांग के नीचे बैठकर आराम करने लगे कि अचानक ढांग भरभराकर उनके उपर आ गिरी और वह नीचे दब गए। इस घटना में नजीर बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने नजीर को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने नजीर को रेफर कर दिया। मुरादाबाद में उपचार के दौरान नजीर की मौत हो गई। मृतक नजीर के तीन पुत्र और 2 पुत्रियां हैं। दो वर्ष पूर्व उनके एक पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि ढांग के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है, लेकिन पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।