पाबौ गांव में भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल
रुद्रप्रयाग। धनपुर पट्टी के पाबौ गांव में एक व्यक्ति को अपने खेत में जाते हुए भालू ने घायल कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना से क्षेत्र में दहशत है। अगस्त्यमुनि ब्लॉक की धनपुर पट्टी में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बना है। गुलदार, भालू और जंगली सुअर की निरंतर आवाजाही से क्षेत्र में लोग दहशत में है। गुरुवार सुबह 9 बजे पाबौ गांव के राजेन्द्र सिंह गांव के पास अपने खेतों में मंडवे के खेत में गए थे। इस बीच अचानक भालू ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। करीब 15 मिनट तक उनके और भालू के बीच संघर्ष चलता रहा। राजेन्द्र सिंह ने शोर-शराबा किया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर और ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों को देखकर भालू भाग गया। भालू ने उनके दोनों पैर और हाथ, चेहरे पर दांत और नाखून से गहरे घाव दिए हैं। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मोहन बिष्ट एवं प्रधान देवेश सिंह ने कहा कि आए दिन गांवों में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं हो रही हैं, किंतु वन विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने शीघ्र वन कर्मियों की गश्त लगाने एवं सुरक्षा की मांग की है। साथ ही गंभीर घायल व्यक्ति को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।