वन स्टॉप सेंटर महत्वाकांक्षी योजना : डीएम
बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में सखी वन स्टॉप सेंटर की जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे वन स्टॉप सेंटर जैसी महत्वांकाक्षी योजना है। इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें, साथ ही इसके एकीकृत टॉल फ्री नंबर 181 को भी लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि इस सिंगल विंडो सिस्टम योजना पर आधारित इस योजना के अंतर्गत जहां पीड़िता को न केवल सेल्टर बल्कि विधिक और सामाजिक परामर्श उपलब्ध कराया जाता हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें महिलाओं के अधिकारों आदि के संबंध में जागरूक किया जाता है। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे योजना के क्रियान्वयन कलस्टर आधारित एप्रोज के अनुसार करते हुए ऐसे क्षेत्रों का चिन्हित करें, जहां घरेलू हिंसा एवं बाल विवाह जैसी कुवृत्ति अधिक है। इन क्षेत्रों में नियमित रूप से कांउसलिंग आदि कराते हुए संबंधित क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखा जाय, तांकि जनपद में इस तरह के अपराधो को न केवल बढ़ने से रोका जा सकें, बल्कि संबंधित समाज में व्याप्त कुरितियों को दूर करने हेतु सामाजिक सोच में बदलाव भी लाया जा सकें। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र बिष्ट ने जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि वन स्टॉप सेंटर में वर्तमान तक 229 शिकायतें प्राप्त हुए हैं, जिनमें 216 का निस्तारण सफलता पूर्वक किया गया। शेष 13 पर कार्रवाई चल रही है, जिसमें से घरेलू हिंसा की 123 दर्ज शिकायतों के सापेक्ष 112 शिकायतों का, चिकित्सकीय प्रकरण में दर्ज 25 शिकायतों के सापेक्ष सभी का निस्तारण किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, गरुड़ जयवर्द्धन शर्मा, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी आदि मौजूद रहे।