पूरी ईमानदारी से मेहनत करने वाले को मिलती है मंजिल
राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में आयोजित किया गया समारोह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में छात्र संघ एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि पूरी ईमानदारी से मेहनत करने वाले को एक दिन मंजिल अवश्य मिलती है।
शुक्रवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कहा कि छात्र देश का भविष्य होते हैं। इसलिए उन्हें बेहतर शिक्षा व संस्कार ग्रहण कर देश की सेवा करनी चाहिए। कहा कि महाविद्यालय में पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों को कई नई चीजें सीखने को मिली है। यही से उन्हें राजनीति के बारे में भी पता चलता है। लेकिन, हमें एक नेता बनने से पहले एक बेहतर व्यक्ति बनना चाहिए। एक बेहतर सोच ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकती है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्राचार्य डा. विजय प्रसाद अग्रवाल, चंद्र प्रकाश कोठारी, मनोज पांथरी, कमल नेगी, मनीष भट्ट, रामेश्वरी देवी, दीपक चंद्र आदि मौजूद रहे।