एक अक्तूबर से शुरू होगी जिले में धान की खरीद : डीएम
रुद्रपुर। डीएम रंजना राजगुरु ने कहा कि जिले में एक अक्तूबर से धान खरीद शुरू कर दी गई। इसके लिए अधिकारियों को समय पर पूरी तैयारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। क्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सामग्री रखने की बात कही है। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी धान खरीद शुरू होने से पूर्व धान का सर्वे कर रकबा की सूची तैयार करें।का धान खरीद में पारदर्शिता का होना जरूरी है, इसके लिए संबंधित अधिकारी फील्ड में जाकर कार्य करेंगे। धान क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक कांटा, बारदाना, सीसीटीवी कैमरा, पंखे, कम्यूटर व लैपटॉप, बैठने के लिए स्थान, पेयजल, आदि की व्यवस्था होगी। उन्होंने साफ किया अगर क्रय केंद्रों पर बारदाना की कोई कमी मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए मंडी सचिवों किसानों के लिए गोदाम व त्रिपाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। धान क्रय केंद्रों पर संबंधित अधिकारियों का नाम व मोबाइल नंबर अंकित करने की बात कही। उन्होने किसानों की सूची निर्धारित प्रारूप में तैयार कर 15 सितंबर तक संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में आरएफसी केएस नगन्याल, सीडीओ आशीष भटगाई, एडीएम जय भारत सिंह, डॉ. एलएन मिश्रा, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, तुषार सैनी, कौस्तुभ मिश्रा, सुंदर सिंह, एआर कोऑपरेटिल एमएल टम्टा, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह समेत मंडी सचिव आदि उपस्थित थे।