मनोरंजन

परिणीति में आएगा एक साल का लीप, नीति से बदला लेने लौटेगी एक्ट्रेस आंचल साहू

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

फैमिली ड्रामा परिणीत में एक साल का लीप आएगा। सीरियल में तन्वी डोगरा ने नीति का किरदार निभाया है। उसे लगता है कि उसकी परिणीति (आंचल साहू) को मारने की प्लानिंग कामयाब हो गई है, इसमें वह संजू (अंकुर वर्मा) का भी इस्तेमाल करती है। वह बाजवा परिवार को मोहरा बनाती है, ताकि संजू से शादी कर सके।हालांकि, अंबिका देवी सिंघानिया (शिल्पा सकलानी) परिणीति को मौत के कगार से बचाती है, और उससे अपने हत्या के प्रयास का बदला लेने के लिए कहती है। इस कड़ी में परिणीति एक नए अवतार में लौटती है। वह संजू के ड्रीम प्रोजेक्ट में फाइनेंस करती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या परिणीति नीति का पर्दाफाश करेगी या फिर बदला लेने में नाकाम हो जाएगी?अपकमिंग एपिसोड के बारे में बात करते हुए, तन्वी ने कहा, नीति के किरदार में जान फूंकना एक कलाकार के तौर पर मेरे लिए खास सफर रहा है। इस किरदार ने मुझे देशभर में पहचान दिलाई है। आगे कहानी में, नीति को लगता है कि उसके और संजू के बीच की दीवार यानी परिणीति को उसने हटा दिया है। उसने बाजवा परिवार को अपने बातों में फुसला लिया है।उन्होंने कहा, कहानी में इस नए मोड़ को लेकर दर्शक शो में ट्विस्ट और ड्रामा देख सकेंगे। शो के प्रीमियर से ही लोग इस शो को प्यार दे रहे हैं, मैं उनकी आभारी हूं। मैं अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभा रही हूं।आंचल ने कहा, शो में एक साल का लीप आएगा, मेरा किरदार नए मकसद के साथ वापस लौटेगा। संजू और नीति से मिले धोखे का बदला लेना ही उसका मकसद है। वह एक नए रूप के साथ और भी मजबूत होकर वापस आएगी।
उन्होंने कहा, अंबिका देवी का समर्थन पाकर, जिसने उसे मौत के मुंह से बचाया, वह उन लोगों से बदला लेगी, जिन्होंने उसके साथ अन्याय किया है। एक एक्टर के तौर पर परिणीति का किरदार निभाना एक शानदार अनुभव रहा है, और मैं इस खास शो में अपने किरदार को लेकर खुश हूं।अंकुर ने कहा, मेरा किरदार संजू एक नया रास्ता चुनेगा, जो उसे कई मायनों में चुनौती देगा और बदल देगा। वह परिणीति की मौत के बाद से सदमे में है, ऐसे में इससे उबरने के लिए वह नीति से शादी करने का फैसला लेगा। हालांकि, उसकी महत्वाकांक्षा उसे व्यापार की दुनिया में ले जाएगी, जहां वह अंबिका से फाइनेंशियल सपोर्ट मांगेगा। यह नया चैप्टर प्रत्येक एपिसोड के साथ साजिश से भरा होगा।
परिणीति कलर्स पर प्रसारित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!