ओएनजीसी के सहयोग से 300 ट्रैकसूट व 50 सेट कुर्सी मेज वितरित किये
उत्तरकाशी। ओएनजीसी के सहयोग से नौगांव ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज कुथनौर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुथनौर व आदर्श जूहा स्कूल गंगनाणी के छात्र- छात्राओं के लिए हिमालयी संस्कृति सरंक्षण और शिक्षा संस्थान द्वारा करीब 300 ट्रैकसूट व 50 सेट कुर्सी मेज वितरित किये गए हैं। इस अवसर पर मुख्यअथिति राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार की सदस्य डॉ स्वराज विद्वान, विशिष्ट अथिति यमनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के प्रतिनिधि पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रकाश असवाल मौजूद रहे। जिन्होंने राजकीय इंटर कालेज कुथनौर में छात्र- छात्राओं को ट्रैकसूट वितरित की तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुथनौर व आदर्श जूहा स्कूल गंगनाणी के छात्रों की ट्रैकसूट विद्यालय के प्रधानाचार्यों को सौंपी है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ स्वराज विद्वान ने कहा कि ओएनजीसी की सराहना पहल पर ऐसे स्कूलों का चयन किया, जहां अनुसूचित जाति के अधिकांश छात्र- छात्राएं अध्ययनरत हैं और उन्हें ट्रैकसूट वितरित किया गया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति प्रकाश असवाल ने कहा कि उत्तरकाशी सीमान्त जनपद है, इस सीमान्त जनपद में ओएनजीसी जो अपनी सामाजिक जिम्मदारियों का कार्यक्रम चला रही है वह स्वागत योग्य है। उन्होंने मांग की है कि अन्य स्कूलों में भी इस तरह की आवश्यकता है, भविष्य में क्षेत्र के अन्य स्कूलों में भी इस तरह ट्रैकसूट व फर्नीचर के लिए सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इस दौरान स्कूलों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर हिमालयी संस्कृति संरक्षण व शिक्षा संस्थान के प्रेम पंचोली, जीआईसी कुथनौर के प्रधानाचार्य सुनील राणा, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कृष्णा राणा, कमला जुडियाल, सुमन शाह, अनिल कुमार, डीडी विद्वान, सीएल राही, मीमू देवी, राजेश कूमार, सुरेशी देवी, कमलेश सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र- छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन विजय रावत व रमेश रवांल्टा ने संयुक्त रूप से किया है।