ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा की तैयारियों का लिया फीडबैक
संवाददाता, देहरादून। उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बर्धन ने सरकारी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों और नोडल अधिकारियों से ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया। कॉलेजों ने परीक्षा के लिए तैयार होने का भरोसा दिया। वहीं, नोडल अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई पर छात्र-छात्राओं ने संतोष जताया है। राज्य विश्वविद्यालयों और सरकारी और सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कॉलेजों में आगामी एक जुलाई से परीक्षा की तिथि की घोषणा सरकार कर चुकी है। इसके मद्देनजर गढ़वाल मंडल के डिग्री कॉलेजों में परीक्षा को लेकर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय अपनी रूपरेखा सामने रख चुका है। शासन ने राज्य विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से परीक्षाएं आयोजित करने के विकल्पों पर गौर करने को कहा है। उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई पर छात्र-छात्राओं का फीडबैक लेने और उनकी दिक्कतें दूर करने को नामित नोडल अधिकारियों से भी परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की। नोडल अधिकारियों ने ऑनलाइन पढ़ाई का फायदा छात्र-छात्राओं को होने की बात कही है। ऑनलाइन कक्षाओं की समीक्षा के दौरान डिग्री कॉलेज प्राचार्यों ने बताया कि पाठ्यक्रम तकरीबन पूरा हो चुका है। असाइनमेंट को लेकर भी छात्र-छात्राओं ने उत्साह दिखाया है। उन्होंने क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए कॉलेजों के बारे में भी बताया। इन केंद्रों में परीक्षा से पहले सैनिटाइजेशन और सुरक्षा के जरूरी बंदोबस्त को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। प्रमुख सचिव ने नए वर्चुअल प्लेटफार्म टीसीएस आइओएन ग्लासरूम के बारे में जानकारी ली और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उसकी प्रस्तुति भी देखी। इस मौके पर उच्च शिक्षा अपर सचिव डॉ अहमद इकबाल, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अशोक कुमार, संयुक्त सचिव एमएम सेमवाल, संयुक्त निदेशक डॉ कुमकुम रौतेला समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।