अनलाइन कंपनी पर वेतन के लाखों रुपये हड़पने का आरोप
काशीपुर। युवक और युवतियों ने एक अनलाइन कंपनी पर हजारों रूपये हड़प कर वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है। युवक – युवतियों ने़कंपनी कार्यालय पर हंगामा काटकर संयुक्त मजिस्ट्रेट से वेतन दिलाने और एमडी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। गुरुवार को दर्जनों युवक-युवतियां भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अजय गौतम के नेतृत्व में कार्ट रोड स्थित एक अनलाइन कंपनी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने हंगामा काटते हुए आरोप लगाया कि कंपनी के एमडी ने नौकरी की गारंटी देकर 650 रूपये प्रशिक्षण और 4250 रूपये 15 दिन का एमबीए कोर्स कराने के नाम पर लिए। रकम जमा कराने के बाद कपंनी के एमडी ने योग्यता अनुसार वेतन देने की बात कही। डेढ महीने काम करने के बाद जब वह वेतन के लिए कंपनी अफिस गए तो उन्हे वहां से भगा दिया गया। आरोप लगाया कि कंपनी सीधे-साधे युवक-युवतियों को अपने जाल में फंसाकर धोखाधड़ी कर रही है और कंपनी द्वारा अब तक लाखों रूपये हड़प लिया गया है। युवतियों ने कंपनी के एमडी पर ब्लैक मेल करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने जमा कराई गई रकम समेत वेतन दिलाने की मांग की है। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अजय गौतम ने कहा कि एक अनलाइन कंपनी की ओर से युवक-युवतियों को वेतन नहीं देने का मामला संज्ञान में आया है। कंपनी एमडी ने शुक्रवार को वेतन देने का आश्वासन दिया है। एमडी यदि वेतन नहीं देते हैं तो भीम आर्मी युवक-युवतियों को वेतन दिलाने के लिए आंदोलन से भी पीटे नहीं हटेंगी। वहां पर नीरज रावल, नवनीत कौर, अनुराग कश्यप, प्रियंका, रीना, निमरित, हर्ष अरोरा, साक्षी, डोली आदि मौजूद रहे।