प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आनलाइन ठगी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को साइबर अपराधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक महिला से 2600 रुपये ठग लिए। महिला ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से ठगी गई रकम को वापस दिलवाने की मांग की है।
कोतवाली पहुंची दुर्गापुरी निवासी पिंकी देवी ने बताया कि उन्होंने कुछ माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। मंगलवार सुबह उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय से बात कर रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भेजे गए दस्तावेजों के आधार पर उनका चयन किया गया है। आवास निर्माण के लिए मिलने वाली ढाई लाख रुपये की धनराशि को प्राप्त करने के लिए उन्हें विभाग के खाते में सेवा शुल्क के रूप में 2600 रुपये जमा करने होंगे। पिंकी ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर भरोसा कर वह दुर्गापुरी स्थित सीएचसी सेंटर में पहुंची और व्यक्ति द्वारा भेजे गए खाते में पैसे डलवा दिए। लेकिन, कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति का दोबारा फोन आया और छ: हजार रुपये पुन: खाते में डालने को कहा। बताया कि शक होने पर जब उन्होंने अपने परिचितों से इस बारे में बात की तो पता चला उक्त व्यक्ति साइबर अपराधी था। उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। लोगों से किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने खाते से संबंधित जानकारी नहीं देने की भी अपील की जाती है। बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पूरे मामल की जांच की जा रही है। बैंक से बात कर रकम को वापस दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *