युवक से 40 हजार की अनलाइन ठगी
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ 40 हजार रुपये की अनलाइन ठगी होने का मामला सामने आया है। मल्लीताल निवासी अशोक कुमार ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है, कि वह इंटरनेट की एक साइट पर अनलाइन लैपटप सर्च कर रहा था। साइट में दिए गए एघ्क नंबर पर लैपटप के लिए बात भी हुई। नंबर से एक व्यक्ति ने युवक को साइट पर रजिस्ट्रेशन करने की बात कही। जिसके लिए एक नंबर पर पांच रुपये डालने को कहा। युवक ने दिए गए नंबर पर पांच रुपये गूगल-पे किए तो उसके खाते से 40 हजार की रकम निकल गई। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामला साइबर सेल को भेजा जा रहा है।