ऑनलाइन काव्यपाठ में अदिति, सानिया, सुप्रीत ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में हिंदी दिवस पर ऑनलाइन काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ग में सेंट जोशेफ कान्वेंट की अदिति रावत, द्वितीय वर्ग में सिद्धबली पब्लिक स्कूल की छात्रा सानिया बुड़ाकोटी, तृतीया वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर के छात्र सुप्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि विद्यालय के हिंदी शिक्षक हरीश चन्द्र नौडियाल व प्रकाश कैंथोला इस ऑनलाइन काव्य-पाठ प्रतियोगिता के संयोजक रहे। प्रतियोगिता तीन चरणों मे संपन्न हुई। पहले वर्ग में कक्षा छ: से आठ, दूसरे वर्ग में कक्षा नवम व दशम व तृतीया वर्ग में कक्षा एकादश व द्वादश के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस काव्य पाठ में नगर के 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। प्रथम वर्ग में सेंट जोशेफ कान्वेंट की अदिति रावत ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर जशोधरपुर की छात्रा पायल ने द्वितीय, मॉर्डन पब्लिक स्कूल के छात्र सचिन ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। द्वितीय वर्ग में सिद्धबली पब्लिक स्कूल की छात्रा सानिया बुड़ाकोटी ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर उमरावनगर की प्रियंका राणा ने द्वितीय, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के छात्र उपांशु कुमार ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। तृतीया वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर के छात्र सुप्रीत ने प्रथम, डेफोडिल्स स्कूल की शिखा ने द्वितीय और ज्ञान भर्ती स्कूल की प्रिया टम्टा ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र अण्थवाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए हिंदी को और अधिक महत्व एवं प्रयोग में लाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।