ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में विभूति, नंदिनी, सुहानी और शिवांश रहे अव्वल
-सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर में हुई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं, विजय प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विद्या भारती से संबद्ध हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर में विद्यालय की ओर से आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में विभूति गौड़, नंदिनी, सुहानी और शिवांश डोबरियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले सभी शिशुओं को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पौड़ी संभाग के संभाग निरीक्षक भगवती प्रसाद चमोली, विद्यालय के अध्यक्ष दीनानाथ भाटिया, पार्षद नीरूबाला खंतवाल और गायत्री भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया। ऑनलाइन आयोजित परीक्षा में प्राथमिक वर्ग में मूल्यांकन के आधार पर विभूति गौड़, पूर्व प्राथमिक वर्ग में कक्षा नर्सरी की नंदिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऑनलाइन सज्जा प्रतियोगिता में सुहानी, अंशिका और सुहानी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में शिवांश डोबरियाल, विनायक अग्रवाल और अंशु कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कोटद्वार के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अण्थ्वाल ने कहा कि अन्य शिशु भी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रयास करें। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मोटाढांक के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने कहा कि ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में शिशुओं ने जिस प्रकार मेहनत की है, वह इसके लिए बधाई के पात्र है। इस मौके पर संभाग निरीक्षक भगवती प्रसाद चमोला ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पंकज भाटिया, प्रयागदत्त चमोली, अंचल कुमार अग्रवाल, जगनलाल, योगेश नेगी, गीता रावत, सुनीता पंत, मंजू जखमोला, रोशनी आदि मौजूद थे।