बगैर ऑनलाइन पंजीकरण टीकाकरण का दावा सही नहीं : अतुल जोशी
अल्मोड़ा। रानीखेत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल जोशी ने 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता समाप्त करने के सरकार के दावों को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार 18 साल से ऊपर के लोगों को टीकारण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आवश्यकता न होने संबंधी शासनादेश जारी किया है, दूसरी ओर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न कराने वालों को वैक्सीनेशन केंद्रों से बैरंग वापस लौटाया जा रहा है। जोशी ने कहा कि मंगलवार को जब कई लोग टीकाकरण के लिए आधार कार्ड लेकर वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहुंचे, तो चिकित्सकों ने सरकार के आदेश पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बगैर ऑनलाइन पंजीकरण के टीकाकरण से साफ इंकार कर दिया। इस संबंध में सीएमओ से दूरभाष पर वार्ता करने पर उन्होंने मीटिंग में होने की बात कहकर फोन काट दिया। जोशी ने कहा कि सरकार के इस तरह के हवा-हवाई दावों से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। आप नेता ने सरकार से टीकाकरण संबंधी उक्त विषय पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है, जिससे आम लोगों को सुविधा व राहत मिल सके।