एनएसएस के स्थापना दिवस पर अनलाइन संगोष्ठी आयोजित

Spread the love

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के एनएसएस इकाई ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर अनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। शुक्रवार को संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि समाज को जागरूक करने में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कोरोना महामारी में स्वयंसेवियों ने स्वनिर्मित मास्क वितरित कर समाज को मास्क पहनने के लिये जागरूक कर सराहनीय कार्य किया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तराखंड के राज्य संपर्क अधिकारी अजय अग्रवाल ने स्वयंसेवियों से राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका तय करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक ड़ विजय कुमार ने कहा कि स्वयंसेवी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रयास करें। पंतनगर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक ड़ अभिषेक तोमर ने राष्ट्रीय एकीकरण में युवाओं की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया। संगोष्ठी को जिला समन्वयक मनोज जोहरी, कार्यक्रम अधिकारी ड़ अंजू सक्सेना, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक मोहन शाही, वीरेंद्र कुमार, ड़ सुगंधा भारद्वाज ने संबोधित किया। सगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ड. गौरव वार्ष्णेय ने किया। यहां ड़ अंचलेश कुमार, ड़ दीपमाला, ड़ राघवेंद्र मिश्रा, ड़ भरत पांडे समेत सभी कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *