Uncategorized

ऑनलाइन शिक्षण कार्य से जुड़ने के लिए कर रहे प्रेरित

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना महामारी के कारण के एक ओर जहां स्कूल-कॉलेज बंद पड़े है, वहीं एकेश्वर ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज सुरखेत के शिक्षक पुष्कर सिंह नेगी विद्यालय के सेवित गांवों में जाकर छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन प्रवेश कर रहे है। साथ ही उनकी कक्षा लागकर उन्हें पढ़ा भी रहे है। प्रवेशोत्सव अभियान चलाकर 11वीं कक्षा में विद्यार्थियों का ऑनलाइन प्रवेश करके उनका व्हाटसअप गु्रप बनाकर उन्हें ऑनलाइन शिक्षण कार्य से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
विद्यालय के गणित प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से शिक्षण संस्थाएं बंद पड़ी है। हालांकि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के साथ ही प्रदेश व शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा कार्य से जोड़ने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है, लेकिन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की उपलब्धता न होने तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के पास स्मार्टफोन न होने के कारण बच्चे ऑनलाइन शिक्षण कार्य से वंचित है। ऐसे बच्चों की परेशानी को देखते हए रासेयो के माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ गढ़वाल मंडल द्वारा मिशन कोशिश शिक्षण संवाद के तहत मेरा घर मेरा स्कूल अभियान चलाकर एनएसएस स्वयं सवेकों के द्वारा अपने-अपने गांव में पास-पड़ोस के प्राथमिक व जूनियर कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। मेरा घर-मेरा स्कूल अभियान के तहत शिक्षक पुष्कर सिंह नेगी ने विद्यालय के सेवित गांव बुरसोली, रणस्वा, धरासू, ढंगसोली जाकर वहां के बच्चों और अभिभावकों से सम्पर्क करके ऑनलाइन शिक्षण की प्रगति और गृहकार्य की जांच की।
शिक्षक पुष्कर सिंह नेगी टोकेगें-कोरोना को रोकेगें जन अभियान के तहत स्कूली बच्चों, ग्रामीणों को नि:शुल्क मास्क वितरित करके उन्हें शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे है। इस अभियान में अभिभावक महाराज सिंह, सूमा देवी, दौलत सिंह, जयपाल सिंह, औतार सिंह, शिवानी रावत, अतुल रावत, अमित नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य राजे सिंह नेगी, दीपक सिंह, कैलाश नेगी, पूनम राणा, ग्राम धरासू प्रधान रीना देवी, पूर्व प्रधान सैन सिंह रमोला, मुकेश सिंह, सुरेन्द्र रमोला, सुनील रावत, शकुन्तला देवी, सोवन सिंह आदि सहयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!