ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए मंगाया फोन, मिले पत्थर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए महंगे और कीमती सामान मंगाते हैं, तो आपको सर्तक रहने की जरुरत है, क्योंकि कोटद्वार में एक ऑनलाइन ग्राहकों के अनुभव बहुत बुरे रहे। युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये स्मार्टफोन ऑर्डर किया था, लेकिन महंगे स्मार्टफोन के बदले युवक पत्थर मिला है। युवक ने कलालघाटी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
भाबर में एक युवक के साथ ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जशोधरपुर के लूथापुर निवासी नरेंद्र राणा पुत्र भीम सिंह राणा ने बताया कि उसने 20 अगस्त को फ्लिप कार्ड ऑनलाइन शापिंग में 9999 रूपए का ओप्पो ए-12 फोन आर्डर किया था। इस फोन के लिए युवक ने कंपनी को ऑनलाइन पेमेंट भी कर दी थी। सोमवार को जब डीलिवरी ब्वाय पार्सल लेकर पहुंचा तो पार्सल खोलने पर युवक के होश उड़ गए। मोबाइल फोन की जगह डिब्बे में पत्थर के टुकड़े रखे हुए थे। जिसकी शिकायत युवक ने कलालघाटी पुलिस चौकी में की। कलालघाटी चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि युवक की शिकायत पर जांच की जा रही है।