जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोनाकाल में स्कूलों के बंद होने के कारण ऑनलाइन शिक्षण कार्य चल रहा है। रिखणीखाल ब्लॉक के कई दुगर्म क्षेत्र जहां नेटवर्क का अभाव है या विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन पढ़ने के संसाधन नहीं है, ऐसे छात्र-छात्राओं की मदद को राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी के गणित शिक्षक दिनेश चन्द्र्र कुकरेती आगे आए है। वह घर-घर जाकर बच्चों को शिक्षा दे रहे है। शिक्षक इस योगदान के लिए उन्हें शिक्षक अभिभावक संघ की ओर से सम्मानित भी किया गया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य तनवीर हसन अंसारी ने बताया कि विद्यालय के कई छात्र ऐसे दुर्गम गांवों से आते हैं, जहां नेटवर्क तक नहीं आते, ऐसे में ऑनलाइन शिक्षण कार्य संभव नहीं था। ऐसे बच्चों की मदद के लिए शिक्षक दिनेश चन्द्र कुकरेती आगे आये। शिक्षक श्री कुकरेती ने दुर्गम क्षेत्र के गांवों में छात्रों के घर-घर जाकर मूल्यांकन करने के साथ ही उन्हें शिक्षा दी। दुर्गम क्षेत्र के गांवों तक पहुंचने के लिए उन्हें घंटो पैदल चलना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि शिक्षक निर्धन छात्रों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहे है। शिक्षक ने लॉकडाउन के दौरान गांव आये कई प्रवासी बच्चों का विद्यालय में प्रवेश कराया। प्रधानाचार्य तनवीर हसन अंसारी, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र मैन्दोला, एसएमसी अध्यक्ष पीताम्बर सिंह रावत ने शिक्षक दिनेश चन्द्र कुकरेती के कार्यों की सराहना की।