जीजीआईसी कलालघाटी का ऑनलाइन समर कैंप शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी में ऑनलाइन समर कैंप की शुरूआत की गई है। समर कैंप 30 जून को संपन्न होगा। शिविर में छात्राएं उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रही है। बच्चों में अभिनय क्षमता बढ़ाने के साथ ही उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए समर कैंप का आयोजन जरूरी है। गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप बच्चों के कौशल विकास के लिए काफी फायदेमंद है।
कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा धस्माना ने किया। उन्होंने कहा कि कोविड काल में छात्राओं को विद्यालय आने का अवसर नहीं मिल रहा है। इसलिए वह घर पर ही रहकर विभिन्न गतिविधियां और मनोरंजक, ज्ञानवद्र्धक कार्य करके एक ओर जहां वह कुछ सीखेगी वहीं उनका मनोरंजन भी होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार समर कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप के माध्यम से छात्राएं अपनी छुपी प्रतिभाग को उजागर कर दूसरी छात्राओं को भी प्रेरित कर रही है। अभिभावकों ने इसे छात्रों और शिक्षकों के मध्य संवाद स्थापित करने की अनूठी व बेहतरीन पहल बताया। शिविर में छात्राएं पेंटिंग, योग, मेंहदी, नृत्य, गीत, बागवानी, कविता, कहानी, पाक कला का प्रदर्शन बहुत ही सुंदर ढंग से कर रही है। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती हिमानी बहुगुणा, ऊषा रावत, किरन जागरवाल, शिवेत्री सिंह, ऋतु थपलियाल, वीना शर्मा, सुमन लता, विनीता जोशी, मंजू कपरवाण, पीताम्बर रावत, भावना पाण्डे, अर्चना कंडवाल, हेमलता बडोला, सुचिता बिष्ट छात्राओं का मार्गदर्शन कर उनका उत्साह बढ़ा रही है। गाइड प्रभारी श्रीमती सावित्री रावत, एनएसएस प्रभारी डॉ. मंजू कपरवाण छात्राओं को गाइड और एनएसएस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रही है।