जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पुलिस साइबर ठगी के मामलों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है। साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। ग्रामीण इलाकों में भी ग्राम प्रधानों व अन्य लोगों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। एसएसपी पौड़ी ने साइबर ठगी के मामलों में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए है।
एसएसपी का कहना है कि साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता होना जरूरी है। पुलिस ने बीते दो दिनों के भीतर 90 हजार से अधिक की धनराशि पीड़ितों को वापस लौटाई है। एसएसपी पी. रेणुका देवी का कहना है कि स्थानीय जनता को साइबर ठगी से बचाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। बीती 20 अगस्त को कोटद्वार निवासी अनुज बिष्ट के एकांउट से 86562 धनराशि निकाल दी थी। किसी व्यक्ति ने फोन पर स्वयं को बैंक कर्मी बताते हुए क्रेडिट कार्ड नंबर पूछ लिया था। अनुज ने जैसे ही क्रेडिट कार्ड के बारे में उक्त व्यक्ति को पूरी जानकारी दी तो अनुज के एकांउट से धनराशि साफ कर दी गई। अनुज की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लेनदेन की पूरी जानकारी जुटाई। जांच में पता चला की आरोपित व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग ऑन लाइन शॉपिंग से ज्वैलरी खरीदी है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते से कटी धनराशि वापस लौटाई। वहीं शनिवार को पुलिस ने कोटद्वार निवासी मानसी गोयल की खाते से कटी राशि 4735 व सुमित कुमार के खाते से कटी राशि 1500 भी त्वरित कार्यवाही करते हुए वापस लौटाई। एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि साइबर ठगी से स्थानीय निवासियों को बचाना उनकी प्राथमिकता है। साइबर ठगी के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसको लेकर ग्रामीण इलाकों में भी जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है।