ऑनलाइन वेबिनार 30 मई
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य कल्याण हेतु शनिवार को एक कमेटी का गठन किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय स्तर छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर 30 मई को ऑनलाइन वेबिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। ऑनलाइन वेबिनार में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त सचिव डॉ. जितेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल एवं प्रतिकुलपति प्रोफेसर आरसी भट्ट उपस्थित रहेंगे। ऑनलाइन वेबीनार में सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, तीनों परिसरों के निदेशक एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहेंगे। ऑनलाइन वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर तोसेंद्र द्विवेदी एलाइंस यूनिवर्सिटी बैंगलोर, प्रोफेसर उत्पल कुमार एवं डॉ. नम्रता पूनिया दिल्ली विश्वविद्यालय मौजूद रहेंगे। (एजेंसी)