15 दिन में तुला मात्र 392़80 कुंतल धान
काशीपुर। धान खरीद को स्थापित किए 18 क्रय केंद्रों में से मात्र दो केंद्रों में 15 दिन में मात्र 392़80 कुंतल धान ही तुल पाया। इसमें से भी 90 फीसदी धान यूपी के किसान लेकर पहुंचे। 15 दिन में 18 धान केंद्रों में से दो केंद्रों पर ही धान खरीद हो सकी है। बताया जा रहा है कि किसानों की तहसील से खसरा खतौनी की सत्यापन में दिक्कतें आ रही हैं। इसके चलते तौल केंद्रों में उत्तराखंड के किसानों का धान कम पहुंच रहा है। साथ ही 17 प्रतिशत से अधिक नमी होने से भी तौल में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी निरीक्षक नवनीत चौधरी ने बताया, अभी यूपी से करीब 90 फीसदी धान पहुंचा है। जबकि 10 फीसदी धान ही उत्तराखंड के किसानों का पहुंच सका है। उन्होंने बताया, किसान जल्दबाजी में फसल काट रहे हैं। जिससे धान में नमी अधिक आ रही है। सोमवार को बारिश से होने धान तौल केंद्र प्रभावित हुए। मंगलवार को भी कम धान ही केंद्रों में पहुंचा है।