ब्लॉक में स्थानीय प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को ही मिले तैनाती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी जिले के अन्य ब्लॉकों से कोटद्वार में पीआरडी जवानों को तैनात करने से आक्रोशित दुगड्डा ब्लॉक के पीआरडी जवानों ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य को पत्र भेजकर दुगड्डा ब्लॉक में स्थानीय प्रशिक्षित पीआरडी के जवानों को ही तैनात करने की मांग की।
तहसील सभागार में आयोजित बैठक में दुगड्डा ब्लॉक के पीआरडी जवानों ने विभाग पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कहा कि दुगड्डा ब्लॉक में करीब 350 प्रशिक्षित पीआरडी के जवान हैं, जिनमें से अधिकतर को कुछ महीने की सेवा के बाद अब ड्यूटी नहीं दी जा रही है। जबकि पौड़ी जिले के अन्य ब्लॉकों से पीआरडी के जवानों की दुगड्डा ब्लॉक में तैनाती दी जा रही है। इससे जवानों में आक्रोश है। बैठक में पीआरडी जवान सुनील कुमार, पपेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, हरीश चंद्र, दिनेश कुमार, भीम सिंह, संजय कुमार, अनीसा बानू, मोनिका देवी, राखी, रेनू आदि मौजूद रहे।