राम नाम का गुणगान ही मनुष्य की नैया पार लगाएगा
रुद्रप्रयाग : मुख्यालय स्थित प्राचीन हनुमान गुफा मंदिर बेलणी में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ समापन हो गया। कथावाचक हरिदास महाराज ने कहा कि राम नाम का गुणगान ही मनुष्य की नैया पार लगाएगा। इसलिए सुबह शाम राम नाम का जाप जरूर करना चाहिए। कथा श्रवण के लिए नगर के दूर दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त मंदिर परिसर पहुंचे। कथा के अंतिम दिन कथावाचक हरिदास महाराज ने कहा कि श्रीराम को पुरुषों में उत्तम माना गया है। उनके जैसा बेटा व भाई आज तक नहीं हुआ है। कहा कि राम के नाम में प्रभु की शक्ति छिपी है। बस मात्र उसे पहचाने की जरूरत है। मौके पर महंत डा. उपमन्यु दास महाराज, निवर्तमान सभासद सुरेन्द्र रावत, भूपेन्द्र जगवाण, रविन्द्र सिंह, समेत बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे। (एजेंसी)