श्रीनगर गढ़वाल : बेस चिकित्सालय श्रीकोट में शुक्रवार से ओपीडी रजिस्ट्रेशन का समय आधे घंटे पहले कर दिया गया है। अब अस्पताल आने वाले मरीजों को सुबह नौ बजे के बजाय साढ़े आठ बजे से ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला मिलेगा, जिससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी।
बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि बेस चिकित्सालय में ओपीडी पंजीकरण का समय आधे घंटे पहले कर दिया गया है, जिसमें ओपीडी पंजीकरण काउंटर, बिलिंग काउंटर, भर्ती काउंटर मरीजों के हित में साढ़े आठ बजे से खुल जायेंगे। चिकित्सालय के मेडिकल रिकार्ड विभाग की अति आवश्यक सेवाओं को देखते हुए सभी तैनात कार्मिकों को समय पर काउंटरों पर बैठने के निर्देश दिये गये हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि पंजीकरण संबंधी काउंटर में प्रथम पाली प्रात: साढ़े आठ बजे से अपराह्न ढ़ाई बजे तक, द्वितीय पाली अपराह्न ढ़ाई बजे से रात्रि साढ़े आठ बजे तक तथा तृतीय पाली रात्रि साढ़े आठ बजे से सुबह साढ़े आठ बजे से संचालित होगी। (एजेंसी)